रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिग के लिए ऐसी-ऐसी जगह बनाए गए गोले कि ट्विटर पर बरसने लगे मीम्स

Abhay Sinha

हमारे देश की सरकारी व्यवस्था भयंकर चाक-चौबंद है. मुआ कोरोना दुनिया के कोने-कोने में फैला है तो हमारे सरकारी धुरंधर भी उससे कोने-कोने में निपटने के लिए तैयार हैं. ये समझ लीजिए कि आपके साबुन से जो .01 फ़ीसदी कीटाणु बच निकलता है, उसे भी हमारे अधिकारी मार कोहनी-मार कोहनी धराशाही कर देते हैं. 

अब पश्चिम बंगाल के इस रेलवे स्टेशन को ही ले लीजिए. यहां कोरोना से बचने के लिए दुकान के पीछू से लेकर सीढ़ी के नीचू तक इंतज़ाम किया गया है. ख़िसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोचने की भी व्यवस्था है और अगर उससे दिल को सुकून न मिले तो माथा दीवार पर दे मारने का भी इंतज़ाम हो रखा है. ये सब संभव हो सका है हमारी क़ाबिल अथॉरिटीज़ के चलते. 

दरअसल, रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग फ़ॉलो करवाने के लिए गोले बनाए गए हैं. लेकिन गोले बनाने की जगह एक से बढ़कर एक निराली चुनी गई हैं. कोई गोला दुकान के पीछे सटाकर खींच दिया तो कहीं सीढ़ियों के नीचे और खंभे में घुसाकर बना डाला. 

एक शख़्स ने इन अजीब-अजीब जगहों पर बने गोलों पर खड़े होकर अपनी तस्वीरें ख़िंचवाई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब ताबड़तोड़ मीम्स और जोक्स बनने शुरू हो गए हैं. 

ट्विटर यूजर @MiishNottyAna द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों को देखकर वाकई मानना पड़ेगा कि हमारी सरकारी व्यवस्था सच में बड़ी गोलेबाज़ है! 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं