‘Valentine’s Day’
आज की पीढ़ी को कुछ याद रहे न रहे, लेकिन ये दिन ज़रूर याद रहता है. भूलेंगे भी कैसे, इस दिन लोगों को अपने दिल की बात कहने का मौक़ा जो मिलता है. हाथों में सुंदर-सुंदर गुलाब लेकर बेचारे दिल की बात कहने को बेताब रहते हैं. वैसे एक बात तो है कि ‘वैलेंटाइन डे’ पर जितने फूल बिकते होंगे ना, शायद ही पूरे साल उतने फूल ख़रीदे जाते हों.
वैसे छोड़ो कहां खु़शी के मौक़े पर बेक़ार की बातें लेकर बैठ गये है. हमने तो ख़ुद ही ‘वैलेंटाइन डे’ पर ख़ूब सारे गुलाब ख़रीद कर रखे हैं. क्या पूछा किस लिये? क्यों Valentine’s Day मानने का हक़ सिर्फ़ तुम्हे ही है, क्या? हमने अपने प्यारे-प्यारे इंडियन सेलिब्रिटीज़ के लिए गुलाब लिये हैं.
ख़ुशबूदार, ख़ूबसूरत और महकते हुए गुलाब देते हुए हम भी इन सेलिब्रिटीज़ से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं. ताकि इन्हें गुलाब देकर अपना Valentine’s Day एंजॉय कर पाये हैं.
देखो… देखो… हम किस-किस के लिये कौन-कौन गु़लाब लेकर आये हैं.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
आप भी किसी को गुलाब देकर दिल की बात कहना चाहते हो क्या? Happy Valentine’s Day!
Design By: Nupur