प्याज़ की क़ीमत क्या बढ़ी, ट्विटर पर मीम की आंधी चल गई, लोगों ने जमकर सरकार के मज़े लिए

Kratika Nigam

ट्विटर पर फिर से एकबार मीम का तूफ़ान आ चुका है. ये मीम बेचारे प्याज़ पर बन रहे हैं, जिसकी क़ीमत 21 अक्टूबर को थोक बाज़ारों में आसमान को छू रही थीं. बस फिर क्या था, लोगों ने इस अत्याचार का बदला प्याज़ से मीम बनाकर दिया. लोगों के ये मीम ट्विटर पर छाए पड़े हैं. हालांकि, सरकार ने इन क़ीमतों को नियंत्रित करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. मगर ट्विटर वालों को इन खोखली बातों से फ़र्क़ नहीं पड़ता. वो उसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं जो वो देखते और सुनते हैं.

hindustantimes

यहां लोगों ने प्याज़ की बढ़ती क़ीमत पर ऐसी प्रतिक्रिया दी कि मीम की आंधी आ गई.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार,

पिछले 10 दिनों में क़ीमतों में 11.56 रुपये प्रति किलोग्राम की तेज़ बढ़ोतरी से प्याज़ की अखिल भारतीय खुदरा क़ीमत 51.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले साल यही प्याज़ 46.33 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो इस बार 12.13 रुपये ज़्यादा है. पिछले कुछ समय से प्याज़ की क़ीमत बहुत ज़्यादा हो गई है. इसको नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बल्ब के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था.
forbes

रसोई स्टेपल की क़ीमतें लगातार बढ़ने के चलते, केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर तक प्याज़ के आयात मानदंडों में ढील दी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं