ट्विटर पर फिर से एकबार मीम का तूफ़ान आ चुका है. ये मीम बेचारे प्याज़ पर बन रहे हैं, जिसकी क़ीमत 21 अक्टूबर को थोक बाज़ारों में आसमान को छू रही थीं. बस फिर क्या था, लोगों ने इस अत्याचार का बदला प्याज़ से मीम बनाकर दिया. लोगों के ये मीम ट्विटर पर छाए पड़े हैं. हालांकि, सरकार ने इन क़ीमतों को नियंत्रित करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं. मगर ट्विटर वालों को इन खोखली बातों से फ़र्क़ नहीं पड़ता. वो उसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं जो वो देखते और सुनते हैं.
यहां लोगों ने प्याज़ की बढ़ती क़ीमत पर ऐसी प्रतिक्रिया दी कि मीम की आंधी आ गई.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार,
पिछले 10 दिनों में क़ीमतों में 11.56 रुपये प्रति किलोग्राम की तेज़ बढ़ोतरी से प्याज़ की अखिल भारतीय खुदरा क़ीमत 51.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले साल यही प्याज़ 46.33 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो इस बार 12.13 रुपये ज़्यादा है. पिछले कुछ समय से प्याज़ की क़ीमत बहुत ज़्यादा हो गई है. इसको नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बल्ब के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था.
रसोई स्टेपल की क़ीमतें लगातार बढ़ने के चलते, केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर तक प्याज़ के आयात मानदंडों में ढील दी है.