अमीर लोगों की बात ही कुछ और होती है. मतलब उनके रहन-सहन से लेकर मिलने-जुलने तक तरीका सब कुछ काफ़ी अलग होता है. ख़ैर, अब जैसे हम अमीरों को नहीं समझ सकते हैं, वैसे ही वो भी हमारी छोटी-छोटी ख़ुशियों को महसूस नहीं कर सकते. जैसे रात में पैर पसार कर सोना, टूथपेस्ट ख़त्म होने पर भी उसकी जान निकाल लेना और बात-बात पर भाई-बहनों से झगड़ा करके उन्हें परेशान करना.
सवाल ये है कि आख़िर ये अमीर लोग ऐसा क्या नहीं करते, जो हम करते हैं. आम आदमी के मन में चल रहे इन सभी सवालों का जबाव हमें Quora पर मिला है.
ये हैं वो चीज़ें, जो अमीर लोग कभी नहीं करते:
1. अमीर लोगों की गाड़ी में आपको CNG किट नहीं मिलेगी.
2. वो लोग टीवी देखने में अपना समय बर्बाद नहीं करते.
3. शादी में पैसे का लिफ़ाफ़ा देते समय रिश्तेदारों से सलाह नहीं लेते.
4. अमीर लोगों को रिलायंस Jio के ऑफ़र के बारे में पता नहीं होता और न ही वो इसमें कोई दिलचस्पी दिखाते हैं.
5. रास्ते पर टोल नाके पर स्थानीय विधायक का नाम लेते हैं और गाड़ी आगे बढ़ जाती है.
6. 5 स्टार होटल में मिलने वाला साबुन और शैंपू घर नहीं ले जाते.
7. टूथपेस्ट ख़त्म होने पर भी उसे निकालने के लिये मेहनत नहीं करते.
8. रेस्टोरेंट के मेन्यू में सिर्फ़ डिश देखते हैं, पैसे नहीं.
9. नेटफ़्लिक्स और अमेज़ॉन प्राइम की वेबसीरीज़ डाउनलोड नहीं करते.
10. हॉलीडे के लिये पहली पसंद स्विज़रलैंड होता है, न कि शिमला और मनाली.
11. सड़के किनारे खड़े होकर गोल गप्पे नहीं खाते.
12. कपड़ा ख़राब होने से पहले ही साइड में रख देते हैं.
13. वो लोग हेल्थ का काफ़ी ध्यान रखते हैं, इसलिये बेगानी शादी में ठूंस-ठूंस कर नहीं खाते.
14. पहला साबुन ख़त्म होने पर ही दूसरा साबुन नहीं खरीदते, पहले से रख लेते हैं.
15. गॉसिप नहीं करते… उसके लिये टाइम चाहिये, जो उनके पास होता नहीं है.
ये छोटा सा व्यंग या कहें मज़ाक था… मज़ाक में ही लें, सीरियस न हों… अमीरी के अपने फ़ायदे हैं, लेकिन कुछ अनुभव हैं, जो पैसों की कमी डिसकाउंट में दे देती है.