पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेत ही इमरान ख़ान जिस बात से सबसे पहले लोगों का ध्यान खींचा था, वो था प्रधानमंत्री निवास में न रहने का फ़ैसला. इमरान ने PM House के बजाए उन्होंने एक Military Secretary House में रहने का फ़ैसला लिया.
दुनिया के लिए ये देखना ज़रूरी था कि पाकिस्तान के पहले के वज़ीर-ए-आज़म कैसे रहते थे.
इसलिए Dunya News के एंकर, वजाहत ख़ान को इस्लामाबाद के PM House को अवाम को दिखाने के लिए बुलाया गया. वीडियो में एंकर वजाहत बता रहे थे कि इमरान से पहले के प्रधानमंत्री कितनी एश-ओ-आराम की ज़िन्दगी जीते थे.
इस्लामाबाद स्थित PM House 137 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें स्वीमिंग पूल और सॉना, स्क्वॉश और टेनिस कोर्ट, एक मिनी चिड़ियाघर और मिनी पेट्रोल पंप भी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को 4 हेलिकॉपटर, 8 भैंसें और 102 लक्ज़री गाड़ियां भी दी जाती हैं.
Dunya News के ‘महाज़’ शो को होस्ट कर रहे वजाहत ने पीएम हाउस का दौरा किया. मगर बेचारे की क़िस्मत देखिए, बुरी तरह ट्रोल हो गए.
The Dependent ने तो उनके वीडियो पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का गाना फ़िट करके ऐतिहासिक Meme की रचना कर दी.
वजाहत की स्टोरी के साथ ही ट्विटर सेना को मिल गया Meme नया टॉपिक:
वजाहत के लिए बुरा लग रहा है लेकिन Memes काफ़ी मजे़दार हैं.