पत्रकार ख़बर पर असर डालने के लिए हर हद पार करने को तैयार हो जाते हैं.
कभी कोई बाथटब में घुस जाता है
तो कभी कोई बाढ़ के पानी में
ख़बर के स्पष्टीकरण के लिए जानवरों के आगे भी माइक लगा दिया जाता है.
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के पत्रकार अमीन हफ़ीज़ पत्रकारिता का तय मापडंडों से कहीं ऊपर हैं.
वे कभी भैंस का इंटरव्यू लेते दिखते हैं
तो कभी गधे पर बैठे दिखते हैं
अब उन्होंने पत्रकारिता के लिए पूरा गेटअप ही बदल लिया-
ये वीडियो चैनल पर भी आया-
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-