सोशल मीडिया बड़ी प्यारी जगह है, क्योंकि, यहां बड़े प्यार से दूसरों की छीछालेदर की जाती है. वैसे तो ये बात हम सब जानते हैं, लेकिन कुछ सटकेले जानकर भी ख़ुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम करते हैं. जैसे कि ये पाकिस्तानी जनाब (Pakistani Man). पता नहीं कौन घड़ी में इनके खुजली हुई कि भइया अपनी फ़ोटो एडिट (Photo Edit) कराएंगे. वो भी इंटरनेट (Internet) पर डालकर दूसरों से.
फ़ोटो डालकर लिखे हैं, ‘सलाम भाइयों, कोई भाई इस पिक्चर को एडिट कर के थोड़ा मिडिल तक ला सकता है.’
अब आप अंदाज़ा लगा ही चुके होंगे कि भाइयों ने इन जनाब की फ़रियाद के साथ क्या किया होगा. भाई अपना मिडिल में आना चाहता था तो लोग ले आए इन्हें छीछालेदर के बीच बाज़ार में. फिर तो ऐसी-ऐसी फ़ोटो एटिड की गई है कि हम क्या ही बताएं.
आप ख़ुद ही देख लीजिए-
1. ऐसी मासूम फ़रियाद के लिए ख़ुद को चुम्मी देना तो बनता है.
2. लो भइया आ गए मिडिल में.
3. इसने तो ख़ुदा की कुदरत को ही बदल कर रख दिया.
4. बस अकेलापन फ़ील नहीं होना चाहिए.
5. इंटरनेट पर वाक़ई मेहनती लोग हैं.
6. बीच में बोला था, ये लोग तो पूरे में फैला दिए.
7. अब पहुंचाया बीच पर.
8. लो, देखो कबूतर.
9. अब इतनी बेहरहमी भी अच्छी नहीं.
10. पाकिस्तानियों को गवाह मिल गया.
11. लाइन जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, मिडिल में आ जाओगे.
12. चलो, सारा बवाल ही ख़त्म.
अब ये शख़्स सात जन्मों तक सोशल मीडिया पर कोई मदद तो नहीं मांगेगा!
ये भी पढ़ें: सड़ेले से सड़ेले मूड को भी मस्त बना देंगी ये 12 तस्वीरें, हंसी कंट्रोल करना मुश्लिक हो जाएगा