पहले एक अप्रैल इकलौती ऐसी तारीख हुआ करती थी, जब लोगों को मूर्ख बना कर उनकी टांग खिंचाई की जाती थी, पर आजकल प्रैंक का ज़माना है. जहां किसी को कभी भी मूर्ख बना कर उनके मज़े लिए जा सकते हैं. अब जैसे Tom Grotting को ही ले लीजिये, जो दुनिया के सबसे ठंडे प्रदेश Minnesota के रहने वाले हैं. लोगों को मूर्ख बनाने के लिए Tom ने एक नायाब तरीका निकाला और दो पेंट्स को गीला करके सर्दी में बाहर रख दिया, जिससे वो पैन्ट्स की ठंड की वजह से वहीं जम गईं.
Tom ऐसा 2013 से लगातार करते आ रहे हैं, पर हाल ही में वो अपने इस प्रैंक की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए और लोगों ने भी उन्हें खूब सराहा.
एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में Tom ने कहा कि वो ऐसा पड़ोसियों के मज़े लेने के लिए करते हैं, जिन्हें सर्दियों से सख़्त नफ़रत है.
इस प्रैंक को डरावना बनाने के लिए Tom हर दिन इन पैन्ट्स की लोकेशन को बदल दिया करते थे, जिसकी वजह से लोगों में इन्हें लेकर कुछ भूतिया कहानी भी बनने लगी थी.