इन लोगों की क़िस्मत ने दगा देने में PhD कर रखी है, यक़ीन न हो तो ये 20 तस्वीरें देख लो

Vidushi

People Having Bad Days: जीवन में उतार-चढ़ाव तो चलते ही रहते हैं. लेकिन कुछ लोगों की क़िस्मत न जाने किस मनहूस घड़ी में लिखी गई होती है कि उनकी ज़िंदगी में अच्छे दिन इक्का-दुक्का ही लिखे होते हैं. कई बार या तो उनका बना बनाया काम बिगड़ जाता है, तो कभी जाने-अनजाने में वो ख़ुद ही अपने किए-धरे पर पानी फेर देते हैं. ऐसे लोगों पर तरस भी आता है और उनका हाल बेहाल होना हमें थोड़ा हंसाता भी है. बुरी क़िस्मत वाले लोगों के जीवन में आपको बुरे दिनों की लाइन लगी नज़र आएगी. उनकी डिक्शनरी में ‘अच्छे’, ‘बेस्ट’, ‘सुपर’ जैसे शब्दों का अकाल पड़ा होता है. ऐसा लगता है कि न जाने ख़ुदा इनसे कौन से जनम की पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है.

आइए आपको ऐसे ही 20 लोगों की तस्वीरें दिखाते हैं, जिनकी क़िस्मत दगा (People Having Bad Days) देने में अव्वल नंबर पर है. 

People Having Bad Days

1. इनकी गाड़ी का थोपड़ा चमकने की जगह बिगड़ चुका है.

aubtu.biz

2. न जाने किस मनहूस का मुंह देखा था.

aubtu.biz

3. ये बस डुबा के ही मानेगी.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: क्रिएटिविटी एक आर्ट है, लेकिन इन 19 स्टैचूज़ को देखने के बाद इस लाइन से विश्वास उठ जाएगा

4. पहली बार दादा-दादी को रेस्तरां लेकर आई थी.

aubtu.biz

5. किडनी बेच कर Apple का सामान खोने के लिए नहीं ख़रीदा था.

aubtu.biz

6. जब आपके बर्तन ख़ुद ही आपका काम बिगाड़ने को आतुर हों.

aubtu.biz

7. आज ही ख़ून-पसीना एक करके कार को रगड़-रगड़ कर चमकाया था.

aubtu.biz

8. इस लड़के से बुरा दिन किसी का नहीं हो सकता.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: खाने के मामले में जब क़िस्मत उम्मीद से ज़्यादा दे दे तो जो ख़ुशी मिलती है, वो इन 24 फ़ोटोज़ में देख लो

9. किसी ने बोर्ड साइन को कुछ ज़्यादा ही सीरियस ले लिया.

aubtu.biz

10. इन्होने ग़लती से सनरूफ़ खोलकर कार पार्क कर दी थी.

aubtu.biz

11. थोड़ा प्लास्टिक के चम्मच का भी स्वाद ले लो.

aubtu.biz

12. अब ना अंडा मिल पाएगा और न ही काली मिर्च.

aubtu.biz

13. और करो बेवकूफ़ी वाली हरकतें.

aubtu.biz

14. इनको मेरी गाड़ी से क्या दुश्मनी थी?

aubtu.biz

15. अब ये किसका किया धरा है?

aubtu.biz

16. तूफ़ान ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया.

aubtu.biz

17. बेचारे घुड़सवार का क्या हो रहा होगा.

aubtu.biz

ये भी पढ़ें: रोज़मर्रा की ज़िंदगी को मक्खन जितना स्मूथ बनाने के लिए इन 17 लोगों की जुगाड़ू हरकतें हैरान कर देंगी

18. आज तो पापा से कुटाई पक्की.

aubtu.biz

19. लो तुम ही कर लो पहले.

aubtu.biz

20. इसे कहते कॉपी एंड पेस्ट.

aubtu.biz

इन लोगों ने अपनी क़िस्मत के भरोसे रहना छोड़ दिया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें