फ़ैशन के नाम पर आजकल कुछ भी होता है, ये तो हम सब जानते और देखते भी हैं. फटी जींस से लेकर अजीब सी डिज़ाइन के कपड़े जिन्हें डिज़ाइनर या ब्रांडेड कहकर बेच दिया जाता है और कुछ लोग इन्हें पहनते भी काफ़ी शौक़ से हैं. मगर कुछ लोग इनके पीछे पड़ जाते हैं. जैसा इतालवी लक्ज़री फ़ैशन ब्रांड Gucci के साथ हुआ. इस ब्रांड ने एक सनग्लासेज़ लॉन्च किये हैं, जिसके ‘Cat Eye’ फ़्रेम को उल्टा डिज़ाइन किया गया है. इसकी क़ीमत £470 (45,835 रुपये) है. इसकी तस्वीर Porochista Khakpour नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन दिया, Gucci, हम ऐसा क्यों कर रहे हैं?
तो, वहीं एक अगले ट्वीट में कहा, ‘मैं समझ रही हूं कि ये साल बहुत ही मुश्किलों भरा रहा है.’
Khakpour ने दो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें चश्में की डिज़ाइन को अच्छी तरह से दिखाया गया है और लिखा, ‘Hard No’
Khakpour नाम के इस यूज़र की बातों के साथ ट्विटर पर कई लोग सहमत थे, और पोस्ट वायरल होते ही अन्य यूज़र्स ने भी Gucci को ट्रोल करना शुरू करना शुरू किया. एक यूज़र ने लिखा, मुझे लगा कि उन्होंने सिर्फ़ फ़ोटो के लिए चश्मा उल्टा कर दिया है, लेकिन नहीं, ‘Inverted Eyeglasses’ ही इनका वास्तविक प्रोडक्ट है. और भी यूज़र्स ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं वो भी देख लीजिए.
इस पोस्ट को अब तक 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.