सोमवार को यूपी के बागपत ज़िले में देसी स्टाइल में लड़ाई देखने को मिली. क़िस्सा बड़ौत शहर का है, जहां दो चाट विक्रेताओं को जमकर कर लड़ते हुए देखा गया. दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लेकर बहस शुरू हुई और थोड़ी ही देर में यूपी ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ बन गया.
अमूनन लड़ाईयां देख कर हम सबको तक़लीफ़ होती है, लेकिन यूपी की ये लड़ाई देख सबको ख़ूब हंसी आई. सोशल मीडिया पर भी लड़ाई का ये वीडियो चारों ओर घूम रहा है. वीडियो के साथ ही दुकानदारों की जेल के अंदर की तस्वीर भी ख़ूब शेयर की जा रही है.
वायरल फ़ोटो में घूंघराले बाल वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया वालों का ध्यान खींचा. इसी के साथ लोगों को मीम मैटेरियल मिल गया. कुछ लोग उस दुकानदार को आइंस्टीन बता रहे हैं, तो वहीं कुछ उसकी तुलना ‘3 इडियट्स’ के बोमन ईरानी से कर रहे हैं.
देखो सोशल मीडिया वाले बेचारे कुटे-पिटे दुकानदार के कैसे मज़े लेने में लगे हैं:
अगर अब तक आपने पूरा वीडियो नहीं देखा है, तो अब देख लो. कुछ भी कहो जो भी इन चाचा को देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है. आपने वीडियो देखा या नहीं?