चैलेंज, पहेलियां और Optical Illusions की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अकसर वायरल हो जाती हैं. इन्हें हल करने की होड़ सी लग जाती है. ऐसा ही कुछ एक ज़ेबरा की तस्वीर के साथ भी हो रहा है. ये तस्वीर अफ़्रीका से आई है और इसमें कौन-सा ज़ेबरा आगे खड़ा ये बताने में लोगों के दिमाग़ के पेंच ढीले पड़ गए हैं.
इस तस्वीर को फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस फ़ोटो को अफ़्रीका के जंगलों में वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र सरोश लोधी ने 2 साल पहले खींचा किया था. इसे शेयर करते हुए परवीन ने लोगों को इस तस्वीर में सबसे आगे कौन-सा ज़ेबरा खड़ा है ये बताने का चैलेंज दिया है.
इस चैलेंज को लोगों ने ट्विटर पर स्वीकार तो कर लिया मगर इसका जवाब देने में सबके पसीने छूट रहे हैं. कुछ लोग इसे फ़ोटोशॉप्ड बता रहे हैं. मगर फ़ोटोग्राफ़र ने कमेंट कर ख़ुद क्लीयर किया है कि ये रियल पिक्चर है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
इन लोगों ने तो अपना दिमाग ख़ूब खपा लिया. अगर आपको जवाब मिल गया हो तो कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.
Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.