OnePlus 3 फ़ोन की कीमत थी Rs 28,000, पानी गिर गया, तो रिपेयरिंग की कीमत हुई Rs 48,030!

Pratyush

खाया-पिया कुछ नहीं, गिलास तोडा बारह-आना, ​ये कहावत OnePlus 3 मोबाइल इस्तेमाल करने वाले अकलंक जैन पर खूब जमती है. बीते 2 जून को अकलंक के मोबाइल पर पानी गिर गया था. अकलंक आॅफ़िस में बैठे थे, जब उनके सहकर्मी ने से टेबल हिली और पानी से भरा गिलास उस पर​ गिर गया. सतर्कता दिखाते हुए अकलंक ने तुरंत मोबाइल आॅफ़ ​कर दिया. कुछ दिन बाद जब अकलंक ने दोबारा मोबाइल आॅन किया तो वो ठीक था, बस उसमें Recent और Back बटन काम नहीं कर रहा था.

अकलंक के मोबाइल का Servify कंपनी से डैमेज इंश्योरेंस था. जिसकी वजह से उसने अपना मोबाइल Servify के ज़रिए रिपेयरिंग के लिए भेजा. Servify ने अकलंक को बताया कि उनका क्लेम बिल से ज़्यादा है, कंपनी सिर्फ़ 6000 का क्लेम देगी. लेकिन अकलंक के होश तब उड़ गए जब बिल आया Rs 48,030 का और उनके फोन की कीमत थी Rs 28,000.

अकलंक ने इसकी शिकायत फेसबुक के ज़रिए OnePlus और Servify से की और पूछा कि किसी मोबाइल की रिपेयरिंग, उसकी असल कीमत से ज़्यादा कैसे हो सकती है. इस पर अभी तक दोनो कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Source- Phoneradar

Feature Image Source- Static

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं