क्रिएटिविटी और संजोग से भरपूर ये 20 तस्वीरें आपको सोचने का एक अलग नज़रिया देंगी

Maahi

Creativity और Coincidence दो ऐसे शब्द हैं जिनका कॉम्बो लाज़वाब होता है. क्रिएटिविटी इंसान को चीज़ों के बारे में सोचने का एक अलग नज़रिया देती है, जबकि को-इंसिडेंस उस नज़रिये को हक़ीक़त में बदलने का काम करता है. Creativity के जाल में फंसे होने के दौरान कभी-कभी हमसे Coincidentally कोई चीज़ इतनी शानदार बन जाती है कि हम उस पर विश्वास ही नहीं कर पाते हैं. लेकिन जब वो दुनिया की नज़रों तक पहुंचती है तो वो हमें भी नायाब लगने लगती है. इसी तरह कभी-कभी कुछ Coincidence इतने सटीक होते हैं कि उससे निकली चीज़ें हमें सोचने पर मज़बूर कर देती हैं.

ये भी पढ़ें: OMG! इन 15 मज़ेदार Coincidence को देख कर हर कोई अपना सिर पकड़ लेगा

votreart

आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने हैं जिनमें आपको Creativity And Coincidence का ज़बरदस्त कॉम्बो देखने को मिलेगा. इस दौरान हमें सबसे ज़्यादा तारीफ़ उस फ़ोटोग्राफ़र की करनी होगी जिसने इन तस्वीरों को परफ़ेक्ट टाइमिंग और एंगल से शानदार बना दी हैं.

1- वाह! प्रकृति का अद्भुत नज़ारा.

votreart

2- ये जिसने भी किया, सही दिमाग़ लगाया.

votreart

3- क्रिएटिव लोगों की कोई कमी नहीं है.

votreart

4- घड़ी कम रेलवे ट्रैक ज़्यादा लग रहा है.

votreart

5- बादलों को भी क़ैद किया जा सकता है.

Creativity And Coincidence 

votreart

6- ये सही दिमाग़ लगाया… घर की किचन में बनवाना पड़ेगा.

votreart

7- वाह! क्या क्रिएटिविटी है. दिल ख़ुश कर दिया.

votreart

8- जितना सुलझाओ उलझ ही जाते हैं.

votreart

9-ये तो ‘बिग बॉस’ की आंख लग रही है.

votreart

10- आप भी एक बार ये ट्राय करके देखिये.

votreart

ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं उम्मीद से दोगुना मिलना, इन 17 विशालकाय चीज़ों को देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

11- स्टोन रिंग. एक तीर दो निशाने.

votreart

12- क्यों चौंक गये न!. आप भी ट्राय करिये.

votreart

13- इसे कहते हैं असल में टेम्प्रेचर नापना.

votreart

14- ये है कार्बन फ़्री वेजिटेबल बल्ब. 

votreart

15- बताओ खिड़की है या शीशा?

votreart

16- गिटार बजाना है या हाथ छिलवाना है!

votreart

17- कैसी लगी मेरे घर की दीवार?

votreart

18- लो गई तितली… चाहें तो अब उड़ा लो

votreart

19- समझदारों के लिए इशारा काफ़ी है.

votreart

20- इसे सेकंड देखते रहो.

votreart

इन तस्वीरों में कुछ ख़ास बात है. 

ये भी पढ़ें: इन 17 Sculptures की Creativity ज़ोर का झटका धीरे-से दे जाएगी और लाइफ़ का पाठ भी पढ़ाएगी 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं