इंटरनेट एक ऐसी जगह है, जहां आपको दुनिया की एक से एक बढ़कर हैरतअंगेज चीज़ें देखने को मिल जाती हैं. इतना ही नहीं, आज के दौर में इंटरनेट क्रिएटिविटी का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है. चाहे देश में कुछ भी चल रहा हो, आप ट्विटर और फेसबुक पर तुरंत क्रिएटिव तरीके के साथ लोगों का रिएक्शन देख सकते हैं. एक दो दिन पहले किसी ने सड़क के फुटपाथ पर लैपटॉप लेकर बैठे किसी आदमी की फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. अब वो वाकई ज़रूरी काम कर रहा था या पोज़ दे रहा था, ये बता पाना तो मुश्किल है, लेकिन रातों-रात वो आदमी Twitter Celeb बन गया. उसकी इस फ़ोटो पर न जाने कितने पोस्ट तैयार किये गये और Memes बनाये गए.
जब कुछ देर में ये आदमी खासा पोपुलर हो गया, तो उसने बताया कि वो गेम खेल रहा था. अब आपको दिखाते हैं कि उस पर क्या-क्या Memes बनाये गये थे.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
अगर इस फ़ोटो को देखते ही आपके दिमाग में कुछ क्रिएटिव बात आती है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं. इंटरनेट पर बहुत मौका है, तो लग जाइये खुद को वायरल करने में.