25 फोटोज़ नॉर्थ अमेरिका में पड़ रही ज़बरदस्त ठंड की, इन्हें देख शुक्र मनाइए कि आप भारत में हैं

J P Gupta

Funny Pictures: सर्दी का मौसम(Cold Weather) इस बार कहर ढा रहा है. भारत ही नहीं अमेरिका में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. North America के बहुत से हिस्सों में ऐसी ठंड पड़ रही है कि लोग घरों में बंद होने को मजबूर हैं.

वहां तो हालात ऐसे हैं कि पानी हवा में उछालो तो बर्फ़ बन जाए. बर्फ़बारी का आलम ये है कि बाहर निकलते ही कुछ ही देर में कुल्फ़ी जम जाती है. इसने लोगों की हालत तो पस्त की ही है साथ में सड़कों को भी बंद कर दिया है. मतलब वहां पर सर्दियां परेशानियों का दूसरा नाम बनती जा रही हैं.

मगर इस सर्दी के मौसम को भी लोग इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने सर्दी की वजह से फ़्रीज हुई चीज़ों की मज़ेदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देख आपको हंसी भी आएगी और देखते-देखते आपके दांत भी किटकिटाने लगेंगे.  

ये भी पढ़ें: सर्दी से थोड़ा ब्रेक चाहिए तो ये 10 तस्वीरें देख लो, गर्मी का एहसास आ जायेगा 

1. टायर को नया कवर मिल गया.  

aubtu

ये भी पढ़ें: इन 17 तस्वीरों में देखिये कि जब फ़ोटोग्राफ़र ख़ुराफ़ाती हो तो कितनी मज़ाकिया तस्वीरें खिंचती हैं 

2. अब बालों में जेल लगाने की भी ज़रूरत नहीं.

aubtu

3. इस कार में एक्स्ट्रा दरवाज़ा लग गया. 

aubtu

4. टॉयलेट पेपर तक जमने लगे हैं. 

aubtu

5. इनका तो फ़्लश टैंक ही फट गया. 

aubtu

6. समंदर किनारे भी पानी जमने लगा है. 

aubtu

Funny Pictures

7. वहां की झीलें भी जमने लगी हैं. 

aubtu

8. न जमने वाली चीज़ें भी जमने लगी हैं. 

aubtu

9. जमे हुए नूडल्स खा दोस्तों. 

aubtu

10. बेघरों का बुरा हाल है. 

aubtu

11. बर्फ़बारी में बाहर निकलते ही ऐसी हालत हो जाती है. 

aubtu

12. -40 डिग्री सेल्सियस में काम करता एक फ़ायर फ़ाइटर. 

aubtu

13. इनकी तो पैंट भी फ़्रीज हो गई. 

aubtu

14. कच्चा ऑमलेट कौन खाना चाहेगा? 

aubtu

15. अब ये टॉयलेट कैसे जांएगे? 

aubtu

16. मुर्गी के अंडों का ये हाल है. 

aubtu

17. अब ये दरवाज़े गर्मियों में ही खुलेंगे. 

aubtu

Funny Pictures

18. बच्चे कपड़ों से ढक कर बाहर जाते हैं. 

aubtu

19. कार के पाइप से भी जमी हुई बर्फ़ निकल रही है. 

aubtu

20. चिमनी के पाइप से निकली बर्फ़ और बन गया झूला. 

aubtu

21. बर्फ़ और पानी कोई नहीं रोक सकता. 

aubtu

22. अब ये आग कैसे बुझाएगा. 

aubtu

23. बुलबुलों की भी वाट लग गई. 

aubtu

24. आग और बर्फ़ दोनों एक साथ कैसे? 

aubtu

25. इसलिए कहा था बाहर कपड़े मत सुखाना. 

aubtu

क्यों इन तस्वीरों को देख छूट गई न कंपकंपी.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये 15 चीज़ें ऐसी हैं, जिनसे हर देसी भारतीय करेगा रिलेट, यकीन ना हो ख़ुद पढ़कर देख लो
The Hand Palm Bra से लेकर Fishbowl Bra तक, ये 10 Bra देखकर इन्हें बनाने वाले पर शक़ होगा
AI Pics: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, देखिए AI के नज़रिये से देश की 20 मेट्रो की अतरंगी तस्वीरें
620 करोड़ रुपये है प्रियंका चोपड़ा की Net Worth, एक्टिंग के अलावा यहां से भी होती है कमाई
अगर दुनिया के अमीरों को फटेहाल में देखना चाहते हैं आप, तो इन 7 AI तस्वीरों में देखिए
हर ग्रह पर अगर Civilization होती, तो वो कैसी दिखती, इन 8 AI तस्वीरों में देखें