Funny Pictures: सर्दी का मौसम(Cold Weather) इस बार कहर ढा रहा है. भारत ही नहीं अमेरिका में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. North America के बहुत से हिस्सों में ऐसी ठंड पड़ रही है कि लोग घरों में बंद होने को मजबूर हैं.
वहां तो हालात ऐसे हैं कि पानी हवा में उछालो तो बर्फ़ बन जाए. बर्फ़बारी का आलम ये है कि बाहर निकलते ही कुछ ही देर में कुल्फ़ी जम जाती है. इसने लोगों की हालत तो पस्त की ही है साथ में सड़कों को भी बंद कर दिया है. मतलब वहां पर सर्दियां परेशानियों का दूसरा नाम बनती जा रही हैं.
मगर इस सर्दी के मौसम को भी लोग इंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने सर्दी की वजह से फ़्रीज हुई चीज़ों की मज़ेदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें देख आपको हंसी भी आएगी और देखते-देखते आपके दांत भी किटकिटाने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: सर्दी से थोड़ा ब्रेक चाहिए तो ये 10 तस्वीरें देख लो, गर्मी का एहसास आ जायेगा
1. टायर को नया कवर मिल गया.
ये भी पढ़ें: इन 17 तस्वीरों में देखिये कि जब फ़ोटोग्राफ़र ख़ुराफ़ाती हो तो कितनी मज़ाकिया तस्वीरें खिंचती हैं
2. अब बालों में जेल लगाने की भी ज़रूरत नहीं.
3. इस कार में एक्स्ट्रा दरवाज़ा लग गया.
4. टॉयलेट पेपर तक जमने लगे हैं.
5. इनका तो फ़्लश टैंक ही फट गया.
6. समंदर किनारे भी पानी जमने लगा है.
Funny Pictures
7. वहां की झीलें भी जमने लगी हैं.
8. न जमने वाली चीज़ें भी जमने लगी हैं.
9. जमे हुए नूडल्स खा दोस्तों.
10. बेघरों का बुरा हाल है.
11. बर्फ़बारी में बाहर निकलते ही ऐसी हालत हो जाती है.
12. -40 डिग्री सेल्सियस में काम करता एक फ़ायर फ़ाइटर.
13. इनकी तो पैंट भी फ़्रीज हो गई.
14. कच्चा ऑमलेट कौन खाना चाहेगा?
15. अब ये टॉयलेट कैसे जांएगे?
16. मुर्गी के अंडों का ये हाल है.
17. अब ये दरवाज़े गर्मियों में ही खुलेंगे.
Funny Pictures
18. बच्चे कपड़ों से ढक कर बाहर जाते हैं.
19. कार के पाइप से भी जमी हुई बर्फ़ निकल रही है.
20. चिमनी के पाइप से निकली बर्फ़ और बन गया झूला.
21. बर्फ़ और पानी कोई नहीं रोक सकता.
22. अब ये आग कैसे बुझाएगा.
23. बुलबुलों की भी वाट लग गई.
24. आग और बर्फ़ दोनों एक साथ कैसे?
25. इसलिए कहा था बाहर कपड़े मत सुखाना.
क्यों इन तस्वीरों को देख छूट गई न कंपकंपी.