इसे Accident कहें या ख़ुशकिस्मती? अमेरिका में हुआ पिज़्ज़ा ट्रक का Accident और सड़क पर फैल गया पिज़्ज़ा ही पिज़्ज़ा

Sanchita Pathak

हाईवे दुर्घटनायें दर्दनाक होती हैं. जान और माल दोनों का भारी नुकसान होता है. अगर कोई ट्रक या ट्रैकटर पलट जाए, तो ये भयानक ही होता है. पर अमेरिका के Arkansas में Pizza से भरे एक ट्रक का Accident हो गया. अब देखकर ये तय करना मुश्किल है कि इस पर खुश होना चाहिेये या दुखी?

इस ट्रक में कई टन पिज़्ज़ा था. इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, हां पिज़्ज़ा के कई डब्बे शहीद हो गए.

Arkansas के I-30 हाईवे पर एक ट्रक का Accident हुआ. इस Accident से ट्रैफ़िक जाम भी लग गया पर राहगीर इस अद्भुत नज़ारे का लुत्फ़ उठा रहे थे. हो भी क्यों ना? रोज़-रोज़ पिज़्ज़ा ट्रैफ़िक कहां लगता है?

सड़क विभाग को सारे पिज़्ज़ा के डब्बे साफ़ करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

With No Offence To Anyone, भारत में ऐसा कुछ होता तो सफ़ाई हम ख़ुद ही कर लेते.

Source: Distracify

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं