डिस्कवरी चैनल का मशहूर शो Man Vs Wild आपने देखा होगा! वही जिसका एंकर बेयर ग्रिल्स कुछ सड़ा-गला, मरा-ज़िंदा खा लेता है. उस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर्स करते दिखेंगे.
डिस्कवरी ने अपने इस शो का ट्रेलर वीडियो लॉन्च कर दिया है, जिसके ऊपर सोशल मीडिया पर बातें होनी शुरू हो गई हैं. ट्रेलर देख कर कई लोगों को इस शो के शूटिंग का वक़्त याद आ गया(पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान इनकी शूटिंग हुई थी).
देखने वाली बात होगी कि कीड़े-मकौड़ों या जानवरों का मल-मूत्र तक का सेवन कर लेने वाले बेयर ग्रिल्स हमारे शुद्ध शाकाहारी प्रधानमंत्री के साथ Man Vs Wild के स्पेशल एपिसोड में क्या खा कर दिन गुज़ारते हैं.
चूंकी प्रधानमंत्री के अनुसार वो जंगलों में एकांतवास पर जा कर महीनों वक़्त बिताया करते थे, तो हो सकता है कई गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बेयर ग्रेल्स हमारे प्रधानमंत्री के पुराने अनुभवों से कुछ नया सीख पाएं.
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री के तू-तड़ाक वाले पुराने दोस्त बराक ओबामा भी Man Vs Wild के शो में आ चुके हैं, हो सकता है, शो में दोनों की दोस्ती के कुछ पुराने किस्से भी सुनने को मिलें.