बच्चों को फ़िट बनाना है तो मोदी जी की सुनें और उन्हें ‘त से तलवार’ पढ़ाना शुरू कर दें

Kundan Kumar

स्पोर्ट्स डे के मौके पर खेल मंत्रालय ने फ़िट इंडिया मूमेंट की शुरुआत की और जैसा कि हमेशा होता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उसे लॉन्च किया. 

The Hindu

नरेंद्र मोदी थे, माइक था तो भाषण का मौका भी बनता है. पहले तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुती दी है कि उन्हें अब भाषण देने की ज़रूरत महसूस नहीं होती. ख़ैर, इसके बाद भी प्रधानमंत्री जी आधा घंटा बोल गए. 

भाषण के दौरान मोदी जी ने फ़िटनेस के फंडे दिए, एक हिस्से में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पुराने समय में बच्चों को ‘त से तलवार’ पढ़ाया जाता था, सीमित सोच के लोगों को लगा कि इससे बच्चे हिंसक हो जाएंगे. बदलकर बच्चों को ‘त से तरबूज़’ पढ़ाया जाने लगा. उनका आरोप था कि इन बदलावों से मानसिक असर पड़ता है, हमारी वीरता की परंपरा ही डिरेल हो चुकी है. 

मतलब प्रधानमंत्री जी ने पहले तलवार को वीरता से जोड़ा, फिर उसे लिंक कर दिया फ़िटनेस से और तरबूज जैसे लाभकारी फल को फ़िटनेस से अलग किया उसकी बात ही रहने देते हैं. तिस पर से सीमित सोच रखने का आरोप किसी और पर! धन्य हो प्रभू! 

नरेंद्र मोदी की थ्योरी पर चलें तो बच्चों को अगर ‘भ से भालू’ की जगह ‘भाला’ और ‘ड से डमरु’ की जगह ‘डंडा’ पढ़ाया जाए तो बच्चों के वीर और फिर फ़िट होने की प्रोबेबिलिटी पढ़ जाएगी. ये तो पुराने ज़माने की बात हो गई, नई शिक्षा नीति जब लागू होगी तब शायद A फ़ॉर AK47 और T फ़ॉर Tank भी पढ़ाया जाए, वैसे भी इस सरकार को टैंक से कुछ ज़्यादा ही लगाव है, JNU कैंपस में विद्यार्थियों को बलिदान और वीरता का पाठ पढ़ाने के लिए एक सैंपल रखवा चुकी है. 

जहां विकसित देशों में ये प्रयास चल रहे हैं कि कैसे बच्चों को हिंसक चीज़ों से दूर रखा जाए, पाठ्यक्रम में ऐसी चीज़े न हों जिससे बच्चों के भीतर हिंसक मनोवृत्ति पैदा हो. रिसर्च हो रहे हैं कि गोली-बंदूक वाले वीडियो गेम खेलने से बच्चों पर कैसा असर पड़ता है. इधर हम ‘त से तरबूज’ की जगह ‘त से तलवार’ पढ़ाने की बात कर रहे हैं. पढ़ाया तो ‘त से तबला’ भी जा सकता है, एक कला की बात भी हो जाएगी और उसे बजाने से ठीक-ठाक कसरत भी होगी लेकिन तबले में तलावर जैसी वीरता वाली बात नहीं है न! 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं