तो भई आप तक ये बात पहुंच ही गयी होगी कि सरकार ने 59 Chinese Apps को कर दिया है बैन, मगर उसमें PUBG का नाम नहीं है. जो पैरेंट्स बच्चों की PUBG खेलने की लत से परेशान हैं उन्होंने पूरी लिस्ट चेक की, ऊपर से लेकर नीचे तक और नीचे से लेकर ऊपर तक, मगर PUBG का नाम नहीं मिला. अब नाम ना पाकर PUBG से पहले से ही दुःखी जनता और दुःखी हो गयी मगर ‘चिकन डिनर’ करने वालों में तो ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.
अब क्योंकि सोशल मीडिया में भी ख़ुशी दिखानी थी इसलिए गेमर्स और मीमर्स ने मिल के मज़ेदार मीम्स शेयर किये. पेश हैं उनमें से कुछ बेहतरीन मीम्स: