सोशल मीडिया के ज़माने में नाम कमाने के लिए सिर्फ़ एक ट्वीट ही काफ़ी है साहिब. हांलाकि, आज कल फ़ेक आईडी के साथ फ़ेक ट्वीट का भी काफ़ी चलन है. कई खाली लोग मज़े लेने के लिए, फ़र्ज़ी आईडी से फ़ेक ट्वीट कर देते हैं और फिर उसके बाद आता है सोशल मीडिया पर मज़ेदार ट्वीट्स का तूफ़ान. एक ऐसा तूफ़ान जिसे देखने के बाद अच्छे से अच्छा इंसान हंसते-हंसते पागल हो जाए.
कुछ ऐसा ही महारानी ऐलिज़ाबेथ की आईडी के साथ भी हुआ. ट्वीटर पर किसी महान आत्मा ने क्वीन एलिजाबेथ की फ़र्ज़ी आईडी बना डाली और फिर क्या था हो गई फ़नी ट्वीट्स की बरसात :
1. स्वागत नहीं करोगे इनका.
2. अब मैडम झूठ तो नहीं बोलेंगी.
3. कहां से आते हैं ऐसे लोग.
4. वैसे एलिजाबेथ का Sense of Humor काफ़ी ग़ज़ब का है.
5. ये तो बिल्कुल सही कहा आपने.
6. कुछ कह रही हैं महारानी.
7. हाहाहा… मौज लेने में कोई कम नहीं है.
8. पर यहां पाकिस्तान की बात हो ही क्यों रही है?
9. समझे!
10. वैसे सोचा था न कि कोई महारानी का फ़र्ज़ी अकाउंट बनाएगा.
11. अच्छा तो ऐसा है.
Ultra sound karwaya
GAS thi. Mai samjhi thi PREGNANT houn#LastTweet— Queen Elizabeth (@MalkaEBartania) May 23, 2018
12. मज़ा आया या नहीं?
भाई ट्वीट्स तो काफ़ी मज़ेदार थे, अगर इन्हें महारानी साहिबा ने पढ़ लिया तो शायद वो भी अपने आपको हंसने से नहीं रोक पाएंगी.