बजट से ज़्यादा राहुल के रिएक्शन से ख़ुश हुए लोग, सोशल मीडिया पर मीमबाज़ों का रोज़गार चमक गया

Abhay Sinha

अग़र ट्रोलिंग का बजट बनाया जाए, तो राहुल गांधी का अकाउंट हमेशा सपरप्लस रहेगा. मतलब भाई को बिन मांगे इत्ती दौलत मिल रही है कि पूछिए मत. अब सोमवार की ही बात ले लीजिए. 2021-22 के लिए बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया और ट्रोलर्स के निशाने पर राहुल गांधी आ गए.

dnaindia

काहे कि दिन भर बजट के दौरान रेडियो वाली ‘बजाते रहो’ कि धुन सुनकर लोग पक गए, तो थोड़ी राहत पाने पहुंच गए राहुल जी की शरण में. अब कांग्रेस के चिराग़ कैसे लोगों को निराश करते, तो उन्होंने अपने तरह-तरह की मुद्राओं से लोगों का दिन बना दिया.

twitter

राहुल की ऐसी टाइमिंग के साथ तस्वीरें क्लिक की गईं, जिसमें वो कभी कभी आंखें फेरते दिखाई दे रहे हैं तो कभी सिर पकड़कर बैठे हैं. ऐसा लग रहा कि मानो किसी आर्ट्स के लौंडे को सीए की क्लास में जबरन बैठा दिया गया हो. बस फिर ऐसी धकापेल तफ़री शुरू हुई है कि, दिनभर ट्विटर गुलज़ार नज़र आया. 

ये देखो-

इन ट्रोल्स को देखने के बाद राहुल भइया सिर्फ़ यही पूछते होंगे, ‘क्या इतना बुरा हूं मैं…?’

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं