UPSC ने 2019 के रिज़ल्ट निकाले. लाखों स्टूडेंट्स को इसका इंतज़ार था. UPSC को देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है. लोगों से जब रिजल्ट देखा तो एक इत्तिफ़ाक़ देख कर सबकी हंसी छूट गयी. 420वीं रैंक पर एक स्टूडेंट ‘राहुल मोदी’ का नाम था. ऐसा कमाल Crossover कभी देखने को भी मिलेगा ये किसी ने नहीं सोचा था.
नंबर और नाम का ये अनोखा तालमेल ट्विटर वालों को मिल गया और फिर क्या था देखते देखते ट्विटर के मीमकारों ने Memes का ढेर लगा दिया और लगाएं भी क्यों ना, ऐसा कंटेंट हर रोज़ थोड़ी मिलता है.
आप भी देखिये कुछ मज़ेदार ट्वीट्स:
राहुल मोदी को परीक्षा पास करने की बधाई!