गुरमीत राम रहीम सिंह ‘इंसान’ ने पिछले दो दिनों में बहुत सुर्खियां बटोरी. 2 साध्वियों के बलात्कार के आरोप में कल राम रहीम को सज़ा सुनाई जाएगी. पर दो दिन में ही उसके चाहने वालों ने दुनिया इधर की उधर कर दी. 30 से अधिक लोगों की मृत्यु और सैकड़ों घायल हुए. वजह, कोर्ट ने राम रहीम को दोषी पाया. गौरतलब है कि इस हिंसा को रोका जा सकता था.
बलात्कार के मामले में सिर्फ़ राम रहीम ही दोषी नहीं पाया गया. उसके अलावा कई और बाबा भी हैं, जो इस मामले में जेल की हवा खा रहे हैं.
आपने पिछले दिनों इनके कई वीडियो भी देखे होंगे, जिन्हें देखकर आपको गुस्सा ही आया होगा. पर हरियाणवी रेडियो पर अपलोड किया गया ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज़्यादा बार देखा गया है और 7 हज़ार से भी ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है. वीडियो में राम रहीम, आसाराम और रामपाल मशहूर हरियाणवी गाना, ‘जेल करावेगी रे छोरी, जेल करावेगी’ पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. इनका डांस देखकर आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे.
राम रहीम के समर्थकों के कारण दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में धारा-144 लगाई गई है.
यहां देखिये वीडियो: