अमेरिकी रैपर Lil Uzi Vert ने बीते बुधवार को अपने फ़ैन्स को बहुत बड़ा झटका दिया. Vert ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें उनके माथे पर गुलाबी हीरा नज़र आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हीरे की क़ीमत 24 मिलियन डॉलर है. कुछ फ़ैन्स ने रैपर Vert की तुलना मार्वेल सुपरहीरो विज़न से भी कर दी.
Cult Mtl की रिपोर्ट के मुताबिक़, Vert 2017 से ही इस हीरे के पैसे भर रहे हैं.
फ़ैन्स की प्रतिक्रिया-