Real Summer Problems: ये हैं वो 7 असल परेशानियां जिनसे गर्मी में हर शख़्स को गुज़रना ही पड़ता है

Abhay Sinha

Real Summer Problems: गर्मियों में दो चीज़ें ढूंढने से भी नहीं मिलतीं. एक तो राहत और दूसरी है सूअर और ख़ुद की शक्ल में अंतर. क्या कीजिएगा भइया, जब पारा 50 को छूने लगे. पूरा शरीर चपचपाए पड़ा है. सूअर तो फिर भाग्यशाली हैं, जो कीचड़ में लोट सकते. अपने पास तो वो भी सुविधा नहीं. करें तो क्या करें इस गर्मी का! मगर दिक्कत खाली चपचपाहट की नहीं है. ये मनहूस गर्मी बहुत अलग-अलग लेवल की तकलीफ़ें देती है. ऐसी-ऐसी परेशानियां कि क्या ही बताएं. ख़ैर, अब लिखने बैठे हैं, तो बता ही देते. वरना फ़ालतू में तुम लोग भी गरियाओगे.

rd
giphy

ये भी पढ़ें: व्यंग्य: ज़िंदगी में जब आई हिंदी-इंग्लिश के मिलन की बेला, मैं बहुत गया ‘रेला’

तो चलिए जानते हैं गर्मी में होने वाली असल परेशानियां- Real Summer Problems:

1. ज़ीब्रा बन जाना

ndtv

गर्मी में धूप में बाहर निकले नहीं कि पूरा शरीर ज़ीब्रा माफ़िक नज़र आता है. जहां तक कपड़े से ढका, वहां सफ़ेद और जो हिस्सा खुला वो काला. ऊपर से छाती पर सफ़ेद V का निशान ऐसे बन जाता है, जैसे धूप से ज़िंदा वापस आकर कोई बड़ी फ़तह हासिल कर ली हो. 

2. कपड़ों पर पसीने के निशान

bigcommerce

गर्मियों में सुबह पहनी टी-शर्ट शाम तक गीला पोछा बन जाती. मगर असल दिक्कत तो तब होती है, जब यही टी-शर्ट बदन पर सूखती है. फिर उस पर जो खट्टे दही माफ़िक निशान नज़र आते हैं. आए हाए हाए… जिसने पहनी है, उसको छोड़कर सबको उल्टी हो सकती है.

3. घमोरियां

indiatv

गर्मी में पूरा शरीर साबूदाने के पापड़ सा नज़र आता है. कहीं भी हाथ फेरो, उभरे-उभरे दाने. उस पर से खुजली ऐसी कि गंदी नाली के कुत्ते को कम्पटीशन दे बैठें.

4. दो अनमोल रत्नों का तवा फ़्राई बन जाना

wattpad

धूप में खड़ी बाइक पर बैठना जिगरे का काम है. सॉरी… काम तो कूल्हों का है, मगर बैठने के लिए जिगरा चाहिए. ये समझ लीजिए कि जलते तवे और धूप में तपती गद्दी में से एक पर बैठने का ऑप्शन हो, तो मैं तवे पर बैठना पसंद करूंगा.

5. जांघें छिलने के बाद चाल मिथुन दा सी हो जाती है

ये अलग लेवल की दिक्कत है. पसीने से ऐसे जांघे छिलती हैं कि आदमी पूरे में मिथुन दा बना फिरता है. ऐसे में अगर कहीं पैदल चलना पड़ जाए, तो भइया चीखें निकल जाती हैं.

6. आंखों में पसीना जाना

tenor

चरचराहट की इंतिहा वही समझ सकता है, जिसकी आंखों में कभी पसीना गया हो. मतलब ऐसा लगता है, मानो किसी लालमिर्च ने आहिस्ता से चुम्मी ले ली हो. असीम परपराहट होती है. 

7. हिजाबी बन जाना

wp

ये धर्म का नहीं, बल्कि धूप का मामला है. और धूप लड़की-लड़के में भेदभाव नहीं करती, ये सबको हिजाबी पहनने को मजबूर करती है. गर्मी पर सड़कों का नज़ारा ऐसा लगता है, मानो हर ओर मिस्र की ममीज़ छोड़ दी गई हों.

Real Summer Problems: सबसे दुखद बात ये है कि गर्मी की इन परेशानियों का कोई हल नहीं है. हां, चाहो तो नोरा फ़तेही की तरह ‘हाए गर्मी’ बोलकर बस उचक सकते हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं