एंड्रॉयड यूज़र्स ख़ुश हो जाओ, ​रिसर्च के अनुसार आप iPhone यूज़र्स से ज़्यादा ईमानदार हैं

Pratyush

हम अकसर किसी शहर या समुदाय के हिसाब से वहां के लोगों लिए एक धारणा बना लेते हैं कि वो कंजूस होगा या फ़ेंकू होगा. ऐसी धारणा के पैमाने अब बदल चुके हैं और ये रिसर्च के साथ साबित भी हो चुकी है. रिसर्च में पाया गया है कि iPhone यूज़र्स, एंड्रॉयड यूज़र्स के मुकाबले कम ईमानदार और भरोसेमंद होते हैं. iPhone यूज़र्स Honesty-Humility टेस्ट (पर्सनैलिटी मापने का पयमाना) में एंड्रॉयड यूज़र्स से पीछे हैं. इस टेस्ट में ईमानदारी, सच्चाई, निष्ठा और विनम्रता सब आती है.

University of Lincoln, Lancaster University और The University of Hertfordshire के इस रिसर्च में 500 लोगों से उनके और उनके स्मार्टफ़ोन के प्रति उनके रवैया के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे. रिसर्चर्स ने पाया कि iPhone यूज़र्स, एंड्रॉयड यूज़र्स के मुकाबले अपने फ़ोन को स्टेटस सिंबल की तरह देखते हैं. वो ज़्यादा भावनात्मक और एक्ट्रोवर्ट होते हैं.

Business Insider

एंड्रॉयड यूज़र्स पैसों और स्टेटस सिम्बल में कम रुचि दिखा रहे थे और ज़्यादा ईमानदार और सहमती रखने वाले थे.

Bgr

 ये रिसर्च Cyberpsychology, Behaviour, and Social Networking में छपी थी. इस रिसर्च की बुनियाद पर रिसर्चर्स ने एक कम्प्यूटर प्रोग्राम बनाया, जिसने ये पता लगाया था कि रिपोर्ट के हिसाब से किसके पास कौन सा स्मार्टफ़ोन है. इस प्रोग्राम ने 70 प्रतिशत सही जवाब दिया.

Article Source- Indy100

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं