आप बिरयानी के लिए क्या कर सकते हैं?
कोई कहेगा, 10 किलोमीटर दूर जा सकता हूं, कोई कहेगा दूसरे शहर जा सकता हूं वगैरह वगैरह.
पर एक परिवार बिरयानी का इतना कायल निकला की अपने ही घर में चोरी करवा लेता!
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कराची के बलोच कॉलोनी में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां 4 चोरों ने बिरयानी के दम पर चोरी कर ली. एक चोर ने बिरयानी की थाली लेकर घर का दरवाज़ा खटखटाया और पड़ोसी होने का नाटक किया.
घर के मालिक ने बिरयानी लेकर, दरवाज़ा बंद कर दिया. इतने में चोर ने बाकी साथियों को इत्तिला किया. प्लेट लौटाने के लिए जब मालिक ने दोबारा दरवाज़ा खोला तो चोरों ने अंदर घुसने की कोशिश की पर मालिक ने ऐन मौके पर दरवाज़ा बंद कर दिया.
चोर घटनास्थल से भाग गये.
तो आज हमने क्या सीखा, हर ऐरे-गैरे से बिरयानी नहीं लेनी चाहिए!