बच्चे मन के सच्चे, इन्हें छल-कपट नहीं समझ आता, जिसने जो कह दिया जाए वो उसे मान लेते हैं. अब मुझे बचपन में किसी ने कह दिया था कि खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय कुमार और अंडरटेकर के बीच सच्ची वाली लड़ाई हुई थी, बाद में पता चला ये बात ग़लत थी.
ट्विटर पर आज #90sKidsRumors की बात हो रही है, वो अफ़वाहें जो हमारे यानि कि 90’s के बच्चों ने सुनी और लंबे समय तक उस पर यक़ीन करते रहे.
इन ट्वीट्स को देखिए, इनमें से कुछ अफ़वाहें आपने भी सुनी होंगी.
बचपन में बताते थे कि भूत के पैर पीछे की ओर मुड़े होते हैं, लेकिन आज तक ये बात कंफ़र्म नहीं हुई.