2020 में पूरी दुनिया ने मिलकर किसी का इंतज़ार किया है तो वो है कोरोना वैक्सीन का. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है और यह वैक्सीन उनकी बेटी को लगाई गई है. साथ ही यह बताया कि इस वैक्सीन को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.
Twitter बहुत सही जगह है. ये ख़बर आने भर की देर थी कि Twitter वाले Memes और Jokes बनाने में लग गए. आख़िर ये मौक़ा भी इतना बड़ा था. Twitter के मीमकारों ने रूस को थैंक्यू भी Meme से दे डाला.
हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ही जबरदस्त Memes
थैंक्यू रूस, अब बस सब तक वैक्सीन पहुंचा दो ताकि इस वायरस से जल्दी से जल्दी छुटकारा मिले.