आपने लोगों के पागलपन के बारे में ज़रूर सुना होगा. लेकिन कभी पागलपन की इन्तेहां देखी है? कहते हैं कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोगों के दिमाग काफ़ी भिन्न होते हैं. रूस की ही बात ले लीजिए. रूस में लोग काफ़ी एग्रेसिव होते हैं. लेकिन उनके अंदर भी कुछ फ़नी पार्ट होता है. जो आपको इन तस्वीरों में दिखेगा. रूस के मुश्किल हालातों में भी ये लोग किस तरह से खुद को खुश रखते हैं, ये काबिले तारीफ़ है.
सिर्फ़ भारत में ही नहीं, दुनिया के हर कोने में समस्याएं हैं, लेकिन ये मज़ेदार तस्वीरें ही तो हमें हंसने के पल देती हैं. तो देर किस बात की, आप ये पोस्ट शेयर करें और अपने दोस्तों को भी हंसने का मौका दें.
All Image Source: acidcow