मीम की दुनिया बेहद अजीब है. कब कौन मीम बन जाए, पता नहीं चलता. आज की तो छोड़िए, पुरानी फ़िल्मों के डायलॉग भी मीम बन जाते हैं, मसलन- अमरीश पुरी का ‘कभी हवेली पर आओ’. आज मीम बन रहा है ‘मुन्ना भाई MBBS’ का एक डायलॉग. अगर आपने ‘मुन्ना भाई MBBS’ देखी है या ‘संजू’ देखी है, तो आपको ये तस्वीर देखते ही डायलॉग याद आ जाएगा. असल डायलॉग है, ‘वो बाहर केज़ुएल्टी में कोई मरने की हालत में रहा, तो उसको फ़ॉर्म भरना ज़रूरी है क्या?’
एक बार मीम बनने की देरी है उसके बाद ट्विटर वासियों की क्रिएटिविटी देखने लायक होती है. सब अपने दिमाग के घोड़े खुल्ले छोड़ देते हैं. हर एक जोक पिछले जोक से बीस रहता है. हमने कुछ अपने जोक्स बनाए हैं और कुछ बेस्ट जोक्स आपके लिए लाए हैं.
इस मेज़दार ट्रेंड की एंड भी एक मज़ेदार मीम के साथ होना चाहिए.