तड़पाये-तरसाये रे, दिन-रात डराए रे!हाल तेरा, दिल्ली का प्रदूषण…
सर्दियों का मौसम आते ही, दिल्ली में फ़ॉग और स्मॉग हर किसी की हालत ख़राब कर देता है. ऐसी प्रदूषित हवा में सांस लेने का मतलब है एक दिन में 15-20 सिगरेट पीना.
इसी को देखते हुए, शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली की 5 जगहों के काल्पनिक नाम शेयर करे, जो प्रदुषण के हिसाब से होने चाहिए. एक ट्विटर यूज़र उमा आशेर के अनुसार ये जुधाजीत बासु का ओरिजनल आईडिया था.
हमेशा की तरह, इस मज़ेदार व्यंग पर भी ट्विटर सेना ने अपनी राय के साथ ट्वीट करना शुरू किया. जहां एक तरफ़ लोगों को हंसने का मौक़ा मिला, वहीं कुछ लोगों को ऐसे गंभीर मुद्दे का मज़ाक उड़ाना सही नहीं लगा.