Shark Tank X Hera Pheri: क्या हुआ जब पैसा डबल करने की Scheme लेकर राजू पहुंचा ‘Shark Tank’

Abhilash

 20 दिसंबर 2021 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर शुरुआत हुई बिज़नेस रियलिटी शो ‘Shark Tank India’ की. इस शो में देश भर के Entrepreneurs आते हैं और अपना Business Idea शार्क टैंक इंडिया के Judges यानी ‘शार्क्स’ के सामने रखते हैं. अगर शार्क्स को ये आईडिया पसंद आता है तो शार्क्स बिज़नेस में अपना पैसा लगा सकते हैं. 

mashable

जब से ये शो आया है तब से इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर इसके बारे में लोग बातें करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही साथ इस पर बहुत सारे Memes भी बन रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया में शार्क्स ने जो बात बोली वो बात Meme Template बनकर सामने आ गयी. 

ये भी पढ़ें: पीयूष बंसल से अशनीर ग्रोवर तक, जानिए ‘Shark Tank India’ के Sharks की नेटवर्थ कितनी है

हमने भी सोचा कि क्या होता अगर हम सब का चहेता राजू अपनी “25 दिन में पैसा डबल” वाली स्कीम लेकर अगर शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank X Hera Pheri) में पहुंच जाए तो क्या होगा? सुनने में मज़ेदार लग रहा है ना? देखने में और भी मज़ा आएगा, देखिये:

Shark Tank X Hera Pheri Video Meme:

इस वीडियो को अब तक 1.8M से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और मज़ेदार Comments भी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नमिता थापर से लेकर अशनीन ग्रोवर, जानिए Shark Tank India के जज कितने पढ़े-लिखे हैं

कौन कौन हैं शार्क टैंक इंडिया के Judges?

शार्क टैंक इंडिया के जज को इस शो में ‘शार्क’ कहा जाता है. इस शो में कुल 7 शार्क्स हैं. इन 7 में से एक एपिसोड में सिर्फ़ 5 शार्क्स एक साथ दिख सकते हैं.शार्क्स के नाम हैं: अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल और ग़ज़ल अलघ. आप इनके बारे में यहां क्लिक करके जान सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?