स्मॉग में सांस लेने, देखने में इतनी दिक्कत हो रही थी कि कबीर, रहीम के दोहे बदल-बदलकर निकल आए

Sanchita Pathak

‘सारे जहां से बुरा, दिल्ली-NCR हमारा हमारा.’

दिल्ली की जो हालत है न, उस हिसाब से तो सिर्फ़ Memes बनाने के लिए ही नहीं, स्कूली बच्चों को भी यही सिखा देना चाहिए!  

नियमों की अनदेखी, नेताओं की तू तू- मैं मैं और बेतुकी बयानबाज़ी के बीच दिल्लीवालों के सांस में सांस नहीं आ रही, शाहरुख़ ख़ान आ जाये तो भी नहीं आयेगी. 

स्मॉग से हाल यूं है कि कल एक दोस्त, बवाल में लड़ने गया और अपने ही दोस्तों से पिटकर आ गया. राइटर की हालत इतनी बद्तर है कि मोहल्ले के बच्चों को छुट्टी में मौज करता देखकर जल-भुनकर राख हो रही है. 

इस दुख को कम करने के लिए बनाए हैं स्मॉग दोहे, रट लो-

Designs by: MuskanAprajita

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं