कोरोना वायरस के दौरान कई शादियां हुई हैं, लेकिन इन शादियों में पहले से काफ़ी बदलाव आए. लोगों ने मेहमानों को कम बुलाया, सभी मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते दिखे ताकि कोरोना न फैल सके. इन शादियों ने पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत की और लोगों ने ख़ूब आनंद भी लिया. अब सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को पेंट रोलर ब्रश से हल्दी लगाई जा रही है.
इस वीडियो को पायल भयाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग हल्दी सेरेमनी’.
दुल्हन को हल्दी लगाने वाले इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.