देश के नेताओं के बयान भी गज़ब ही होते हैं. किसी के बयान पर हम आक्रोशित हो जाते हैं, तो किसी पर हंसते-हंसते हमारे पेट में दर्द हो जाता है.
श्रृंखला काफ़ी लंबी है, आपने भी बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन हमारे नेता सिर्फ़ गुस्सा या हंसी ही नहीं दिलाते, इनके बयान हमारी क्रिएटिविटी को भी हवा देते हैं.
अब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, बिपलव देब के बयान को ही ले लीजिये. माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि महाभारत के दौरान, यानि कि लगभग 8000 साल पहले भी इंटरनेट और सैटलाइट कम्युनिकेशन था. यही नहीं, उनका ये भी कहना था कि छोटी सोच वाले ही इस तथ्य को नहीं मान पाएंगे.
मुख्यमंत्री के बयान को समर्थन मिला राज्य के राज्यपाल तथागत रॉय का. राज्यपाल जी का कहना है कि अगर उस दौर में इंटरनेट नहीं था, तो ‘दिव्य दृष्टि’, ‘पुष्पक विमान’ आदि कहां से आए?
बात में दम है, हमने माना और ट्विटर और फ़ेसबुक की फ़ौज ने भी. फिर क्या था दनादन पोस्ट चेप दिए गए. आप भी पढ़िए
1. समझ तो गए ही होंगे?
2. Height of Creativity!
3. महाभारत युग की Pendrive
4. खाली समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए श्री कृष्ण
5. Flipkart से ख़रीदे Fidget Spinner को दिखाते हुए श्री कृष्ण
6. एकलव्य ने द्रोणाचार्य की Workout Class में एडमिशन लेने की कोशिश की. द्रोण ने मना कर दिया. फिर एकलव्य ने YouTube वीडियोज़ से Workout सीखा.
7. फ़ेसबुक पर द्रौपदी का Relationship Status: Its Complicated
Draupadi’s relationship status on Facebook: It’s complicated
(shout out to @raisaahab for that one) #InternetMahabharata #Mahabharata— Audrey Truschke (@AudreyTruschke) April 18, 2018
8. काश! रामायण के दौर में इंटरनेट होता. तब हनुमान जी को संजीवनी बूटी ढूंढने के लिए सिर्फ़ Google Search करना पड़ता.
9. अगर महाभारत के दौर में इंटरनेट होता, तो युद्ध नहीं होता. दोनों पक्ष सारा दिन ट्विटर पर एक दूसरे को Troll करते रहते.
10. महाभारत युग का इंटरनेट सिग्नल.
11. महाभारत युद्ध के बाद 3 साल के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. इसलिये कोई वीडियो रिकॉर्ड नहीं मिला.
Internet services were suspended in Kurukshetra for 3 years following riots between groups of Pandavas and Kauravas.
Hence no video record is found #Mahabharata— A (@ilavenil_) April 18, 2018
12. महाभारत के दौरान इंटरनेट था, पर डेटा कनेक्शन सिर्फ़ संजय के पास था.
13. महाभारत के दौरान, असल हस्तिनापुर तो गोवा था. आज भी गोवा में बहुत से Casinos हैं.
Smal correction.
In #Mahabharata time, Goa was originally known as Hastinapur, we can still see lot of casinos in Goa#BanwarilalPurohit https://t.co/d8cm5EFmCC— अच्छे दिन™ #Fuckeer (@aAccheDin) April 18, 2018
14. अगर महाभारत के दौरान इंटरनेट था, तो चक्रव्यूह से निकलन के लिए अभिमन्यू ने Quora से मदद क्यों नहीं ली?
15. द्रौपदी ने दुर्योधन की Friend Request Accept नहीं की और इसलिये महाभारत युद्ध हुआ.
16. मुख्यमंत्री बिपलब देब सर से सिर्फ़ एक सवाल. क्या महाभारत के दौरान इंटरनेट की स्पीड आज जितनी ही ख़राब थी?
17. 100 नहीं, 101 थे.
18. कुरुक्षेत्र युद्ध का सबसे बड़ा कारण- पांडवों को Family Whats App Group से निकाल देना.
19. क्या मुझे कोई श्री कृष्ण की Email Id दे सकता है? Relationship Issues हैं, बात करनी है.
काफ़ी क्रिएटिव हैं भाई आस-पास के लोग. नेताओं से एक आख़िरी गुज़ारिश, आप कुछ भी बोल देंगे और सोचेंगे कि लोग आक्रोष दिखायेंगे, वो ज़माना गया. लोग आपके बेतुके बयानों में Creativity ढूंढ लेत हैं.