शराबियों जैसा जुगाड़ू कोई नहीं! न्यूज़ीलैंड में शराब बैन हुई, तो लोगों ने अपना अलग टापू बना लिया

Pratyush

शराबबंदी सुनने में एक समझदारी का फ़ैसला लगता है, लेकिन जब ये जश्न में ख़लल बन जाए तो गुरु बुरा तो लगता है. लेकिन बैन शराब पर लगता है, जुगाड़ पर नहीं. शराबबंदी जितनी भी हो लोग अपने अपने ख़म्बे का जुगाड़ जैसे-तैसे कर ही लेते हैं. ऐसा ही एक क्रिएटिव जुगाड़ इस साल न्यूज़ीलैंड में देखने को मिला.

न्यूज़ीलैंड के एक द्वीप ‘Tairua’ में नए साल के दिन, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना बैन था. वहां की सरकार ने हुड़दंग रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर शराब लाने वालों पर 250 डॉलर का जुर्माना लागू किया था. ऐसे में यहां के कुछ निवासियों ने शराब पीने के लिए अपना अलग ही टापू बना लिया. ये टापू अंतरराष्ट्रीय पानी में बनाया गया था, जहां Tairua का कानून लागू नहीं होता.

ये आइडिया इतना क्रिएटिव था कि वहां का प्रशासन भी इससे गुस्साया नहीं, बल्कि उल्टा तारीफ़ करने लगा. The Sydney Morning Herald ने ये तस्वीर ट्वीट की जिसके बाद वहां के लोकल कमांडर आॅफ़िसर John Kelly ने कहा- 

ये एक क्रिएटिव सोच है. अगर मुझे ये पता होता तो मैं भी उनके साथ शराब पीता.

Source- Newsweek 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं