ट्विटर की अतरंगी दुनिया में किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्थान के बॉयकॉट, सेलेब्स, 2 पार्टियो के समर्थकों के बीच ट्वीट युद्ध और किसी की भी ट्रोलिंग के अलावा भी बहुत कुछ मिल जाता है. घूमते-घामते हमारा सामना भी एक ट्वीट से हुआ.
इस ट्विटर यूज़र ने सवाल किया, ‘वो कौन सी चीज़ है जो लोगों को जोड़ती है?’
जवाब में इस ट्विटर यूज़र ने लिखा वीड
ट्विटर को मौक़ा मिल गया, और सैनिकों ने दिए कुछ अति मज़ेदार जवाब-
हमने भी ये सवाल अपने साथियों के बीच दोहराया और हमें जो जवाब मिले वो ये थे-