अगर आप खाने के शौक़ीन हैं, तो अकसर ही नये-नये पकवानों की तलाश में रहते होंगे. ये तलाश कभी-कभी सोशल मीडिया पर आकर ख़त्म हो जाती है. अरे बाबा सोशल मीडिया के दौर में लोग तरह-तरह की डिश जो शेयर किया करते हैं.
वो बात और है कि कभी-कभी ये पकवान इतने अजीब होते हैं ki नाम सुनकर ही उल्टी आ जाये. जैसे हाल ही में किसी ने ‘अंगूरी रोसोगोला बिरयानी’ का वीडियो शेयर किया. शायद ये दुनिया की पहली ऐसी बिरयानी होगी, जिसमें रोसोगोला मिलाया गया होगा.
क़सम se ये बिरयानी नहीं बिरयानी के नाम पर पाप किया गया है और जनता को ये चीज़ बिल्कुल रास नहीं आई. बिरयानी को लोगों ने क्या-क्या नहीं कहा वो देख लो.
बिरयानी आप खाना चाहोगे?