किसी कमबख़्त ने बनाई भिंडी मसाला चाय और एक बार फिर सरेआम चाय की मोहब्बत का क़त्ल हो गया

Akanksha Tiwari

यार पापी, बहुत पापी और फिर आते हैं चाय के साथ खिलवाड़ करने वाले. सरेआम चाय का कत्ल करने वाले आखिर उसकी क़ीमत क्यों नहीं समझते हैं. जब मर्ज़ी होती है, चाय के साथ ग़लत कर बैठते हैं. ग़लत तो ग़लत, सोशल मीडिया पर अपनी हरक़त का नमूना भी डाल देते हैं. देख कर ऐसा लगता है, जैसे चाय प्रेमियों से किसी तरह का बदला ले रहे हों.  

archanaskitchen

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है. बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस बार किसी ने मसाला भिंडी चाय का आविष्कार किया है. यार लिखते हुए इतना दुख हो रहा है कि बता नहीं सकते हैं. सोचो अगर लिखने वाले को इतना अफ़सोस हो रहा है, तो देखने वाले पर क्या बीति होगी. समझ नहीं आता कि चाय के साथ इस तरह का मज़ाक करने वाले लोग आते कहां से हैं.

चाय के साथ इतना बुरा होता हुआ देख कर सिर्फ़ हमें ही दुख नहीं हुआ, बल्कि ट्विटर जनता भी बंदे को गालियों से नवाज़ रही है.  

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल के ये 5 फ़ूड ट्रेंड्स New Normal Life को दर्शाते हैं, फ़ूडी लोग ज़्यादा परेशान न हों

क्या मनहूस दिन है यार… सुबह… सुबह क्या देख लिया. अब पूरा दिन तो ख़राब जायेगा ही. भिंडी से नफ़रत हुई वो अलग.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं