कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के एक शख़्स ने ‘स्ट्रॉबेरी बिरयानी’ की रेसिपी इंटरटेन पर शेयर की थी. भाई हम उस रेसिपी के सदमे से निकल भी नहीं पाए थे अभी कि एक और झटका मिल गया है.
अभी-अभी ख़बर मिली है कि सोशल मीडिया पर ‘पिज्ज़ा बिरयानी’ आ गई है. अभी-अभी आई इस ब्रेकिंग न्यूज़ ने पिज्ज़ा लवर्स का हाल बिगाड़ दिया है. ‘पिज्ज़ा बिरयानी’ की इतनी बुरी हालत देख न रोया जा रहा और न सोया.
हम तो कुछ बोलने की हालत में हैं नहीं, लेकिन आप ट्वीट में बाक़ी लोगों का दर्द देख लो:
भगवान क़सम कहां से आते हैं ऐसे वाहियात लोग, जो इस तरह हमारी भावनाओं के साथ खेल जाते हैं. पाप लगेगा पापियों.