महान हैं आप गूगल जी! पेट दर्द का सॉल्यूशन ढूंढ रही थी, आपने उसे कैंसर बता दिया

Kratika Nigam

आज के दौर में हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन सिर्फ़ एक ही जगह मिलता है और वो जगह है गूगल. यहां करियर से लेकर हर बीमारी का सॉल्यूशन है. ऐसा मैं सबसे सुनती रहती हूं.

euronews

एक फ़्रेंड का कॉल आया, जो बहुत रो रही थी. हमने पूछा क्या हुआ? क्यों रो रही है? तब उसने बताया मेरे न पेट में बहुत दर्द हो रहा है. अगर वो अपनी मम्मी के पास होती तो वो घरेलू दवाइयों से उसे ठीक कर देतीं.

luno

हम ठहरे 21वीं शताब्दी के लोग, कैसे मम्मी की बात को मान लें? मैंने उसको रुकने को बोला और तुरंत अपना लैपटॉप ऑन किया और उसके पेट दर्द का इलाज गूगल पर ढूंढने लग गई. 

abijita

पहले तो वही घरेलू नुस्खे आए. जैसे, 

गर्म पानी पी लेना 
कोई पाचक चूरन खा लेना 
और अगर ज़्यादा दर्द हो, तो डॉक्टर से सलाह लेना.

gstatic

जहां बात डॉक्टर की आई, तो मैं थोड़ा और सर्च करने लग गई, साथ ही थोड़ी डॉक्टर भी बन गई, जैसे-जैसे गूगल में आ रहा था, मैं उससे पूछने लग गई, तो दुर्भाग्यवश उसके द्वारा बताए गए लक्षण के अनुसार गूगल ने उस पेट दर्द को एक भयानक बीमारी में बदल दिया. इसे देख कर मेरी तो हवाइयां उड़ गईं, जैसे-तैसे उसे चूरन और पेन किलर खाने को बोल दिया और वो खाकर सो गई.

मगर गूगल ने मेरी नींद की लंका लगा दी, जानना चाहेंगे क्यों? क्योंकि जो बीमारी सर्च हुई थी, वो कोई मामूली बीमारी नहीं, बल्कि कैंसर था. उसको बताए बिना जब सुबह हम डॉक्टर के पास गए. मुझे तो गूगल ने बता दिया था, मैं तो बहुत हमदर्दी दिखा रही थी. तभी वो बोली पेट दर्द है बहन, इतना क्यों ड्रामा फ़ैला रही है?

myhaliburtonnow

मैं जैसे ही कुछ बोलती तभी डॉक्टर आ गईं, उन्होंने चेक-अप करने के बाद बताया कि मामूली सी एसिडिटी थी, ये दवाइयां ले लीजिए ठीक हो जाएंगी. फिर हम वापस आ गए.  

friendshipday

डॉक्टर भी कैंसर तब तक नहीं बताते जब तक पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते और ये गूगल कुछ मिनटों में ही बता देता है कि आपको कैंसर हो सकता है. बस, तभी मैंने डिसाइड किया गूगल पर सबकुछ सर्च करूंगी, लेकिन कभी किसी बीमारी के लिए सर्च नहीं करूंगी.  

medicalnewstoday

वही आप लोगों से भी कहूंगी गूगल पर सर्च करिए, किसी चीज़ की जानकारी लेना ग़लत नहीं है. मगर वो कहां तक आपके लिए सही है, ये तय आपको करना है.

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं