भारत दुनिया का अलबेला देश है तो भला इस देश में चलने वाले विज्ञापन कैसे अलबेले नहीं होंगे. हमें कई स्टूपिड चीज़ें तो विज्ञापन ही सिखाते हैं. कई बार हम इन चीज़ों को पकड़ लेते हैं तो कभी कभी ये हमारी पकड़ से छूट जाती हैं. पर हम आपको यहां ऐसे विज्ञापन दिखाएंगे, जिनकी कोई सेंस ही नहीं बनती.
1. आप अपने हाथों की दसों उंगलियों के सहारे की चॉकलेट खाओगे तो मज़ा आएगा और अगर चेहरे पर भी मल लो तो और मज़ा आएगा.
2. लड़कियों में बहुत बड़े बड़े लक्ष्य पाने की इच्छा पैदा होती है, परंतु तभी जब उनके पीरियड्स चल रहे हों.
3. अब वो दिन गए, जो कपड़े गंदे करने के लिए मां की फटकार सुननी पड़ती थी. अब तो ममा दागों को प्यार करती हैं.
4. मां और बेटी का रिश्ता तब और प्रगाढ़ हो जाता है, जब वे अपने घने लंबे बाल लहराती हैं और किसी शैंपू के बारे में बातें करती हैं.
5. कौन कहता है कि पति पत्नी का फोन अगर आपस में बदल लिया जाए तो कन्फ्यूजन पैदा हो जाती है या परेशानी होती है. फोन बदलने से अब रिश्ते और मजबूत होते हैं, एक दूसरे की भावनाओं और परेशानियों का पता चलता है.
6. हर कार नंबर 1 है. हर बकवास कार भी. इसलिए आपको सभी कंपनियों से एक एक कार खरीद लेनी चाहिए.
7. एक्सपर्ट अपने लैब वाले कोट से बहुत प्यार करते हैं. हरवक्त पहनकर रखते हैं. पहनें क्यों ना भाई, हम तो उनके कोट पर ही भरोसा करते हैं, शक्ल कौन देखता है?
8. जब तक आपके दांत एक्स्ट्रा व्हाइट मतलब सफेद से भी सफेद ना हों, आप खुलकर मुस्कुरा ही नहीं सकते.
9. यदि आप गोरेपन वाली क्रीम लगाती हैं तो आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ को भी इम्प्रेस कर सकती हैं. फिर रिज्यूमे और काबिलियत जाए भाड़ में.
10. एक हॉट लड़की किसी लड़के पर पहली नज़र में ही मर मिटे और सारी मर्यादाएं लांघ जाए, ये कैसे संभव है? बताओ? ये तभी संभव है, जब लड़के ने डिओ लगाया हो. डिओ की खुशबू लड़कियों को दीवानी और पागल कर देती है.
11. अगर आपके मुंह में पान मसाला है तो आप कार, इमारत, पैलेस खरीद सकते हैं. और तो और पूरे के पूरे देश को खरीद सकते हैं.
12. चिंता छोड़ो लड़कियों. बॉलीवुड की खूबसूरत से खूबसूरत हीरोइन की भी वही समस्या है जो हम सबकी है. करीना कपूर को डेंड्रफ है. कटरीना के बाल सूखे सूखे हैं. शिल्पा शेट्टी के बाल बहुत गिरते हैं और प्रियंका चोपड़ा की स्किन ऑयली है.
13. आपका टूथपेस्ट सिवाय नमक के और कुछ नहीं. आप अपने दांतों पर महज नमक रगड़ते हैं. इतना पैसा भरने के बाद भी आपको जो मिलता है वो नमक ही होता है.
14. थम्बज़ अप (Thums Up) हमेशा आउट ऑफ़ स्टॉक होता है और यदि आपको ये कोल्ड ड्रिंक पीनी हो तो अजीब से स्टंट करने होंगे, कुछ तूफानी करना होगा. कहीं आप ये सोचें कि आप चलकर पास की दुकान पर जाएंगे और इसे पी लेंगे. नहीं!
15. अगर आपकी बेटी शादी के लिए खुश नहीं है तो उसे ज्वेलरी शॉप में ले जाएं. यही तो वो चाहती है और इसके बाद झट से हां कर देगी.
16. जब आप ब्रश कर रहे हों तो अच्छे से दरवाजा बंद कर लें. क्योंकि अतिउत्सुक टीवी रिपोर्टर कैमरामैन के साथ कभी भी आपके घर में घुस आएंगे और बाकी तो आप जानते ही हैं.
17. अपने बाथरूम को चकाचक रखें. इतना चकाचक कि नया भी फेल हो जाए. नहीं तो आपके घर में भी कोई रिपोर्टर चैलेंज लेकर पहुंचने वाला ही होगा.
18. सलमान खान एक वार्मर और चप्पल पहनकर स्विट्ज़रलैंड तक जा सकते हैं. यही तो है दबंगई.
19. पड़ोसियों के साथ झगड़ने के और बहुत से कारण हो सकते हैं, मगर सबसे बड़ा कारण ये है कि किसके डिटर्जेंट की धुलाई ज्यादा अच्छी है.
20. अगर कोई अचानक से आपको चॉकलेट ऑफर करे तो उसे ना मत कहें, ले लें. क्योंकि इसमें बहुत बड़ा सरप्राइज़ हो सकता है, जिसके बारे में आप जानते नहीं.
21. कार की लंबाई उसके नाम में आने वाले ए की संख्या से मापी जाती है. Not baaaaaaaaaaaad.
22. एसयूवी कारें तो खराब सड़कों, ऊंचे पर्वतों, बहते पानी और टूटे फूटे रास्तों पर चलने के लिए बनाई गई है. भई सही है, आम रास्ते पर तो नॉर्मल कार भी चल लेती है.
Source: Inspired by this totally awesome Quora post