‘भ्रष्टाचार पर रोक लगायेंगे’
भारत में मार्च और अप्रैल में 4 राज्यों ( केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल) और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में चुनाव होने हैं. देशभर में चुनाव की तैयारियां, रैलियां ज़ोर-शोर से चल रही है. नेता जनता को रिझाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
इस सब के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक निर्दलीय उम्मदीवार का घोषणा पत्र सामने आया है. तमिलनाडु में 6 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और 34 वर्षीय Thulam Saravanan ने दक्षिण मदुरई से चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. Saravanna ने अपने घोषणा पत्र में ऐसे वादे किये हैं जो न सिर्फ़ अविश्वसनीय है बल्कि मज़ेदार भी हैं.
Saravanan ने कई इन्फ़्रास्ट्रकचर डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स (Infrastructure Development Projects) जैसे एक स्पेस रिसर्ट सेन्टर (Space Research Center), एक रॉकेट लॉन्च साइट (Rocket Launch Site), गर्मी से राहत के लिए क्षेत्र में 300 फ़ीट ऊंचा नकली आइसबर्ग (Iceberg) के निर्माण का भी वादा किया है.
तमिलनाडु की रूलिंग पार्टी (Ruling Party) AIADMK ने अपने घोषणा पत्र में फ़्री वॉशिंग मशीन, हाउसवाइव्स (Housewives) को 1500 रुपये, हर परिवार को 6 मुफ़्त सिलेंडर और हर परिवार के सदस्य के लिए सरकारी नौकरी देने जैसी बातें कही हैं.