Talented
और ये हम किसी चमचे के नाते नहीं लिख रहे हैं. अरे भैया, आसान है क्या? मौसम और त्यौहार को देखते हुए अपना रूप तैयार करना?
राष्ट्रीय जनता दल के नेता, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, कुछ न कुछ ऐसा करते ही हैं, जिस वजह से वे न्यूज़ में आ ही जाते हैं.
कभी शिव का रूप धारण करके शंख बजाते हैं-
तेजू जी ऐसे नेता हैं, जो समर्थकों का दिल बहलाने के लिए बांसुरी, शंख बजाते हैं-
अपनी फ़िटनेस रूटीन से लोगों को मोटिवेट करने के लिए भी सोशल मीडिया पर Gym वाली फ़ोटू भी डाल देते हैं.
अब हर बार सब कुछ परफ़ेक्ट तो नहीं हो सकता, तो पटना के सड़क पर साईकिल चलाते हुए चारों खाने चित्त भी हो चुके हैं
पिछले साल सावन के महीने में, पवन के शोर के साथ, तेजू जी ने महादेव का रूप धारण किया था.
इस साल भी तेजू जी कुछ ऐसा ही कर बैठे हैं-
अब तस्वीर आने की देर थी और ट्विटर जनता पगला गई-
आप तेजू जी को कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट खाना खाली है, लिख दीजिए.