मास्क को हमारी ज़िन्दगी की अहम हिस्सा बन चुका है. कोविड- 19 से बचने के लिए डॉक्टर्स ने ये हिदायत दे रखी है. लोग ढंग से लगा नहीं रहे ये अलग मसला है!
अब जब मास्क अहम हिस्सा बन ही गया है तो इंसान इसमें क्रिएटिविटी न घुसेड़े ऐसा तो होने से रहा. गोल्ड मास्क, डायमंड मास्क से लेकर नेताओं के फ़ोटो वाले मास्क, सब कुछ आ चुके हैं मार्केट में.
एक ट्विटर यूज़र, Cameron ने अपने चेहरे की फ़ोटो का मास्क लगाकर ही पहन लिया! अब दिक्कत ये हो गई कि उन्होंने अपना चेहरा कुछ ज़्यादा ही बड़ा प्रिंट कर लिया.
फिर क्या था, ट्विटर सेना बेक़ाबू हो गई-