हर सुबह फ़ोन के सहारे आंखें खोलने वाले और हर रात फ़ोन जब तक नाक पर टप्प से न गिरे, तब तक न सोने वाली जेनरेशन से ताल्लुक रखते हैं.
कितना बदल गया है संसार…
पहले दोस्तों और रिश्तेदारों के SMS पर SMS मिलते थे और अब WhatsApp पर Photoshop का तड़का लगाकर वही SMS, फूल-पत्तियों, चांद-तारों के साथ फ़ोटो के रूप में मिलते हैं.
अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है सुबह-शाम, दिन-रात, उठते-बैठते, सोते-जागते आने वाले Good Morning और Good Night के Messages.
कुछ दोस्त तो इतनी दर्दनाक शायरियां भेजते हैं, मानो दिन में तीन टाइम दवाई की तरह धोखा खा रहे हों!
हमने Gallery से Good Night Messages और सस्ती गुड नाइट वाली शायरियां ढूंढ निकाली हैं. सारे पढ़ लीजियेगा, क्योंकि ढूंढने में दिमाग़ का दही नहीं, छाछ बन गया था!
विषैली शायरियों में और भी ज़हरीली शायरी मिलाने के लिए कमेंट करो.