धरती पर है एक ऐसा रेस्टोरेंट जो खाने के ही नहीं, बेवकूफ़ों टाइप सवाल पूछने के भी पैसे लेता है!

Sanchita Pathak

किसी भी रेस्टोरेंट या कैफ़े में जाते हैं तो पानी से बोतल तक लेकर फ़लाना-ढिमकाना टैक्स तक सबकुछ भरना पड़ता है.


कहीं-कहीं तो खाने का रेट देखकर लगता है कि एसी का ख़र्च भी खाने में जोड़ देते हैं.  

अगर अब आपको पता चले कि बेवकूफ़ों टाइप सवालों के लिए भी पैसे लगते हैं तो आप क्या कहेंगे? अमेरिका का एक रेस्टोरेंट सालों से ऐसा ही कर रहा है. 

Reddit यूज़र @humblemangoes ने ये तस्वीर शेयर की. फिर क्या था ये वायरल हो गई.


Bored Panda के अनुसार जब Zomato पर रेस्टोरेंट का मेन्यू देखा गया तो उसमें भी Stupid Question का दाम लिखा था.  

Bored Panda

Today Food से बातचीत में रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर, Hunter Landry ने बताया,

‘ये मज़ाक में लिखा गया. आज की दुनिया में बातों को हल्का-फुल्का रखना बहुत अच्छी बात है. जब किसी टेबल पर बैठे लोग हमसे बात-चीत करते हैं या फिर जब वे चार्ज के बारे में पूछते हैं तो ये मज़ेदार होता है.’  

कुछ कस्टमर्स जान-बूझकर बेवकूफ़ी वाले सवाल पूछते हैं. 

लोगों का रवैया भी देख लीजिये-

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं