अगर 5 स्टार होटल में किसी को मुफ़्त का खाना मिले तो कौन नहीं खाना चाहेगा? लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि आपको 5 स्टार होटल में जाना है, खाना है, पर बिल न भर कर चोरी-छिपे भागना है, तो क्या आप तैयार होंगे? ऐसा करने के लिए आपको 56 इंच का सीना ही नहीं, ज़िल्लत सहने की हिम्मत भी चाहिए.
हाल ही में चीन के Panzhou में एक लड़के ने ये हरकत की और उसे लेने के देने पड़ गए. इस लड़के ने पहले तो होटल में हचक के दारू पी और खाना खाया, फिर होटल के 19वें फ़्लोर से भागने की कोशिश की. उसने फोन के तार से लटक कर भागने का सोचा पर वो हवा में ही लटक कर रह गया.
इसके बाद फायर फाइटर ने इसे नीचे उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया. China Daily के अनुसार ये लड़का हाई वोल्टेज तार के काफ़ी करीब था, जिससे ये जल भी सकता था.